Moral stories In Hindi | अधिक खेल कूद का नुकसान | Moral Story For Kids

अधिक खेल कूद का नुकसान


यहाँ कहानी Moral stories in Hindi है और ये कहानी New moral stories है इस कहानी ब्लॉग में आपको पढ़ने को मिलेगा की कैसे दो प्यारे बच्चे दिन भर खेलते और किसी की बात नहीं मानते पर उनके इसका कितना नुकसान उठाना पड़ेगा।


Moral stories In Hindi | अधिक खेल कूद का नुकसान


मस्ती का नुकसान बहुत समय पहले 7 साल का सौरव और 6 साल की पीहू अपने मम्मी पापा के संग रहते थे वह दोनों दिन भर मस्ती किया करते थे लेकिन मस्ती करते समय वह यह नहीं देखते थे कि उनकी मस्ती से कहीं किसी को नुकसान तो नहीं हो रहा एक अंकल बोले बच्चों मैं तुम्हारे पापा से मिलने आया हूं तुम्हारा घर कहां है बच्चा बोला अंकल मेरा घर वह वाला है फिर अंकल वही जाते हैं बच्चे हंसते हैं ऐसे ही बॉक्सर मस्ती क्या करते थे एक दिन उनके मम्मी पापा तैयार होकर कहीं जा रहे थे जाने से पहले उन्होंने बच्चों से कहा बच्चों हम तुम्हारी बुआ के घर जा रहे हैं जब तक हम नहीं आते तुम दोनों अपना ध्यान रखना मां बोली और अपना स्कूल का होमवर्क खत्म कर लेना याद है ना अगले हफ्ते से तुम्हारे एग्जाम शुरू होने वाले हैं बेटा बोला आप चिंता मत करो मम्मी हम दोनों अपना ध्यान रखेंगे बेटी बोली और स्कूल का होमवर्क भी करेंगे पहले हां और मस्ती मस्ती में कुछ गलत मत करना बच्चे बोले ठीक है आप चाहिए मां बोली ठीक है हम चलते हैं ऐसा कहकर मम्मी पापा चले गए उनके जाने के बाद दोनों ने स्कूल का होमवर्क किया होमवर्क हो जाने पर सौरव ने कहा चलो अब कुछ देर खेलते हैं यह कहकर सौरव ने अपनी अलमारी में से बोल निकाली और वह दोनों बोल से खेलने लगे अचानक सौरव ने बोल शोर से खेली यू बोल नहीं पकड़ सकी और बोल खिड़की से बाहर चली गई पीहू तुमने बोल क्यों नहीं पकड़ी भैया मैंने कोशिश की थी लेकिन आपने बोल बहुत तेज से की थी


सौरव बोला लेकिन अब हम कैसे खेलेंगे वह दोनों सोच में पड़ गए तभी सौरव को एक आईडिया आईडिया वह भागकर अपनी नोटबुक्स के पास गया उसने नोटबुक में से एक बड़ा और उसकी फूल बनाकर के ऊपर और बोला अब हम खेलेंगे हंसते हुए ठीक है तो मैं भी ऐसे ही खेलूंगी यह कहकर भी हूं यह कहकर अपनी नोटबुक के पास कई उसने नोटबुक में से बढ़कर और बोल बनाई और सौरभ के ऊपर फेंक दी सौरव बोला अच्छा अब देखो मैं क्या करता हूं तो

देखते ही देखते दोनों अपनी नोटबुक से पेजेस फाड़ कर उसकी बोल बनाकर एक दूसरे के ऊपर फेंकने लगे ऐसे ही बहुत देर तक चलता रहा यह लो तुम भी लो तुम भी लो दोनों एक दूसरे के ऊपर मार दे फिर सौरव ने अपनी नोटबुक में से 


अधिक खेल कूद का नुकसान | Moral Story For Kids

5 पेजों की बड़ी बॉल बनाकर सौरभ के ऊपर फेंकी तुम भी लो तुम से भी बड़ी बॉल ऐसा करते-करते ऐसा करते-करते सारी नोटबुक फाड़ दी जब नोटबुक में पेजेस नहीं बचे तो सौरव का ध्यान कमरे पर गया कमरे में फैले कागज की बॉल से घर गंदा हो गया था और उसने कहा यह हूं अगर मम्मी ने यह सब देखा तो वह बहुत गुस्सा होंगी बोली हां भैया आपके कह रही हो चलो जल्दी से इसे साफ कर देते हैं उन दोनों ने जल्दी से सारे कागज उठाकर डस्टबिन में डाल दिए और फिर कुछ दिनों बाद वह मस्ती में की गई इस गलती को भूल गए एक हफ्ते बाद जब उनके स्कूल के एग्जाम नजदीक आए तो मम्मी ने उन दोनों से कहा सौरव पीहू जल्दी से अपने स्कूल बैग लेकर मेरे पास आओ आज मैं तुम्हें पढ़ आऊंगी कल से तुम्हारे एग्जाम शुरू होने वाले हैं इसलिए आज से मैं तुम्हें रोज पढ़ आऊंगी और अब पहले तुम अपनी नोटबुक मुझे तो सौरव ने अपनी नोटबुक निकाली और मम्मी को दे दी मम्मी ने बड़े प्यार से नोटबुक खोली लेकिन नोटबुक खुलते ही उन्होंने देखा कि उसमें एक भी पीस नहीं था उन्होंने गुस्से में सौरव से कहा सौरव सारे पीस कहां गए सारे पेज कहां गए इसमें तो इतनी तेज नहीं है सौरव बोला मुझे तो नहीं पता मम्मी मम्मी बोली पीहू तुम अपनी नोटबुक दिखाओ फिर उसने अपनी नोटबुक मम्मी को दी मम्मी ने उसे खोला और वह भी पूरी तरह खाली थी तुम्हारी नोटबुक में भी कुछ नहीं है मुझे सच सच बताओ तुम दोनों की नोटबुक स्कोर क्या हुआ सौरव और रोही को कुछ समझ नहीं 


अधिक खेल कूद का नुकसान New Hindi kahani


आ रहा था कि उनकी नोटबुक की पेजेस कहां गए तभी सौरव को उस दिन की बात याद आई कागज से खेलने वाली और उसने डरते डरते मम्मी से कहा मम्मी उस दिन जब हम बोल से खेल रहे थे तब हमारी बोल खिड़की से बाहर चली गई थी इसलिए हमने हम अपनी नोटबुक मैसेजेस पढ़कर उसकी बोल बनाकर खिला दे शायद उसी में साजिश महाबली गुस्से से क्या तुमने सारे लेशंस मार दिए दोनों रोने लगे अपनी मम्मी को देखकर मम्मी हम तो सिर्फ खेल कूद रहे थे रोते हुए सौरभ हमने ध्यान नहीं दिया मस्ती मस्ती में हमारे सारे लाइसेंस में पड़ गए हैं उन दोनों को रोता देख मम्मी को बुरा लगा और बच्चों को प्यार से समझाते हुए कहा बच्चों खेल कूद करना अच्छी बात है लेकिन मस्ती करते समय हमें यह ध्यान रखना चाहिए कि कहीं मस्ती मस्ती में हम कुछ ऐसा ना कर दे जिससे हमें बहुत बड़ा नुकसान हो जाए तुम दोनों यह बात हमेशा याद रखना मम्मी के प्यार से समझाने के बाद पियो और सौरव मस्ती का असली मतलब समझ गए पीयू और सौरभ मस्ती का असली मतलब समझ गए और बोले आई एम वेरी सॉरी मम्मी हम आगे से मस्ती और ध्यान रखेंगे लेकिन अब पढ़ाई कैसे करेंगे सौरभ भी बोला हां हमारी नोटबुक में तो एक भी नेशन नहीं बचा मम्मी बोली उसकी चिंता मत करो मैं तुम्हें किताब में से पढ़ा दूंगी इस तरह सौरव और यूको मस्ती का असली मतलब समझ आ गया और फिर उन्होंने बिना सोचे समझे कभी अधिक खेल कूद नहीं करी।


अधिक खेल कूद का नुकसान | Hindi Story For Kids

यह भी पढ़े:- 

school homework

south ki bahu


I would have learned here (Moral) Hindi Story for kids इससे बच्चो को ही नहीं बल्कि बड़ो को भी यह सीख मिलती है की बच्चो को खेलना मौज मस्ती करना अच्छी बात है पर इतनी भी नहीं कि आप अपना और किसी दूसरे का नुकसान कर बैठे जो आपको तकलीफो में डाल दे कभी पैरंट्स की बिना कोई कदम ना उठाए वो आपके भले की ही सोचते है पेरेंट्स आपको कभी गलत शिक्षा नहीं देंगे।और आज कल बच्चे सिर्फ बच्चे मोबाइल tv, गेम्स में लगे रहते है तो पेरेंट्स को भी ध्यान देना चाहिए की बच्चे physically भी आउटडोर गेम्स खेले जिससे वो शारीरिक रूप से मजबूत हो जाए।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

  1. Short Bedtime English Stories is a free app that gathers a lot of free english stories collection, and the interface design is simple. After opening, you can select the storybook you want to read, quickly scan at least more than 30 categories, and there are short stories (Short Stories) ,
    Animal Stories, Classic Stories, Bedtime Stories, Kid Stories, and english stories .

    जवाब देंहटाएं

Please do no enter any spam link in the comment box